विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश यादव की तारीफ की, लिखा, 'मेरी उनके प्रति पूरी संवेदना'

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश यादव की तारीफ की, लिखा, 'मेरी उनके प्रति पूरी संवेदना'
भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने की अखिलेश यादव की तारीफ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिहार के पटना साहिब से भाजपा के सांसद हैं शत्रुघ्न सिन्हा.
अखिलेश यादव की तारीफ और समर्थन में सिन्हा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में चल रही है अंदरूनी कलह.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह के बीच अभिनेता से राजनीतिज्ञ बने बिहार से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति संवेदना जताई है. इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की है. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी भी सत्ता की प्रमुख दावेदारों में से एक होगी. ऐसे में शत्रुघ्न द्वारा अखिलेश की तारीफ करना उनके और उनकी पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'जिस स्थिति में अखिलेश यादव फंस गए हैं उसके लिए मेरी उनके प्रति पूरी संवेदना है. मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करूंगा कि वह इस राजनीतिक दलदल पाक-साफ होकर निकलें.'
 
मुख्य मंत्री के तौर पर अखिलेश की तारीफ करते हुए सिन्हा ने लिखा, 'बहुत कम लोगों ने सोचा था कि अखिलेश जैसा युवा भारत के सबसे बड़े राज्य को इतनी कुशलता से चलाते हुए विकास, शांति और समृद्धि के पथ पर लेकर जाएगा.'
 
उन्होंने लिखा, 'यह देखना दुखद है कि कैसे अपने ही बड़ों द्वारा सत्ता के लिए उन्हें फंसाया जा रहा है और बाहरी लोग इसका आनंद ले रहे हैं.'
 
उत्तर प्रदेश का सियासी घटनाक्रम रविवार को सुबह से पल-पल बदलता रहा. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुबह शिवपाल यादव सहित चार बड़े मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया. मुख्यमंत्री के इस कदम के बाद सक्रिय हुए मुलायम सिंह यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, शत्रुघ्न सिन्हा, सपा, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, यूपी, Uttar Pradesh, UP, Samajwadi Party, Shatrughna Sinha, SP, Akhilesh Yadav, Shivpal Yadav, Ram Gopal Yadav, SP Chief Mulayam Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com