विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

एंटनी जैसा ही बयान दे बीजेपी नेता मुंडे फंसे, LoC को पाक सीमा भी कहा

नई दिल्ली: जिस बात को लेकर पिछले दो दिनों से बीजेपी संसद से लेकर सड़क तक रक्षामंत्री एके एंटनी को घेर रही थी और उनके माफी की मांग कर रही थी, ठीक वही बात लोकसभा में बीजेपी के उपनेता गोपिनाथ मुंडे ने कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

मुंडे ने कहा है कि पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादियों ने भारतीय जवानों को मारा, हमलावरों को मुंडे ने भी आतंकवादी कहा, यही बात एंटनी ने भी कही थी। मुंडे तो उनसे भी आगे निकल गए और नियंत्रण रेखा को पाकिस्तान की सीमा कह डाला। विरोधी दलों ने मुंडे के इस बयान की आलोचना की है। विपक्षी दलों ने मुंडे से पूरे देश से माफी मांगने को कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, भाजपा, लोकसभा चुनाव, गोपीना मुंडे, एलओसी, एके एंटनी, जवान शहीद, Loksabha Election, Gopinath Munde, LoC, Jawans Killed, BJP