बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने के बाद शुरू हुआ विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता गोपाल भार्गव का दीपिका पादुकोण को लेकर एक बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता गोपाल भार्गव ने दीपिका पादुकोण का नाम लिए बगैर ही कहा कि हिरोइन को तो अपना डांस करना चाहिए मुंबई में बैठ के. जेएनयू में क्यों जाना चाहिए था उसको, भार्गव ने कहा कि मेरे समझ में नहीं आ रहा, इस प्रकार के दर्जनों लोग हो गए हैं जो एक्टिविस्ट, आर्टिस्ट कहलाते हैं.
दीपिका पादुकोण के JNU जाने पर बोले कन्हैया कुमार - कैंपस आने से पहले तक वह देशभक्त थीं लेकिन अब...
Gopal Bhargav, BJP in Harda, Madhya Pradesh: Heroine ko toh apna dance karna chahiye Mumbai mein baith ke. JNU mein kyun jana chahiye tha usko, mere samajh nahi aa raha. Is prakar ke darjano log ho gaye hain jo activist, artist kehlate hain. pic.twitter.com/d3QK9u8gKq
— ANI (@ANI) January 9, 2020
गोपाल भार्गव से पहले केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत भी दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. गजेंद्र शेखावत ने कहा कि न सिर्फ फिल्म कलाकार बल्कि कई राजनीतिक दलों के नेता भी भारतीय सभ्यता और देवी-देवताओं का अपमान कर चुके हैं. यह उन लोगों के साथ खड़े होते हैं जो आतंकवादियों के लिए नारे बोलते हैं, देश को तोड़ने वाले नारे बोलते हैं. उन्होंने कहा कि यह तबका 'अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं' और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह' जैसे लोगों के साथ खड़ा होकर, खुद को प्रगतिवादी मानता है. देश अब ऐसे लोगों को पहचान चुका है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक', CM ने दी जानकारी
Union Min Gajendra Shekhawat: This section considers itself progressive,becomes part of the gang which raises slogans of 'Afzal hum sharminda hain, tere qaatil zinda hain' & 'Bharat tere tukde honge insha allah insha allah' & supports them. The nation now knows such people.(9.01) https://t.co/QnYr1x5NuQ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 9, 2020
जेएनयू हिंसा के बाद फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कैंपस जाकर आंदोलनरत छात्रों से मुलाकात के बाद बीजेपी पार्टी के समर्थकों ने उनकी फिल्म 'छपाक' का बहिष्कार का ऐलान किया है.
Video:दीपिका का 'स्किल इंडिया' प्रोमो हटने के पीछे वजह क्या?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं