विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2022

बीजेपी ने यूक्रेन में फंसे राजस्थान के लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू की

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा, यूक्रेन में रह रहे राजस्थानियों के परिजनों के कॉल और व्हाट्सएप के जरिए हमारे पास सूचनाएं आ रहीं

बीजेपी ने यूक्रेन में फंसे राजस्थान के लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू की
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर:

भाजपा ने संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे राजस्थानी लोगों की सहायता के लिए सोमवार को हेल्पलाइन शुरू की. पार्टी ने इसकी जानकारी दी. पार्टी के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने इस हेल्पलाइन की औपचारिक शुरुआत की. पार्टी के अनुसार हेल्पलाइन के माध्यम से राजस्थान भाजपा की टीम हरसंभव सहयोग एवं सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी.

पूनियां ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार यूक्रेन से प्रवासी भारतीयों व प्रवासी राजस्थानियों की स्वदेश वापसी के लिए मिशन गंगा के माध्यम से लगातार प्रयासरत है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रह रहे राजस्थानियों के परिजनों के कॉल और व्हाट्सएप के जरिए हमारे पास सूचनाएं आ रही हैं और इन्हीं सूचनाओं को हेल्पलाइन के माध्यम से एकत्रित कर पार्टी की हेल्पलाइन टीम के सदस्य पार्टी की केंद्रीय टीम के साथ निरंतर संपर्क और संवाद रखेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: