New Delhi:
भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किए गए राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाडी पर मंगलवार को अदालत में चप्पल फेंके जाने को भाजपा ने जायज़ और स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताते हुए कहा कि सरकार अगर घूसखोरी को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाएगी तो जनता का गुस्सा तो फूटेगा। पार्टी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा, भ्रष्टाचार के खिलाफ देश की जनता में जबर्दस्त गुस्सा है। सरकार अगर उसके विरूद्ध ठोस कार्रवाई नहीं करेगी तो इस तरह की कार्रवाई (जूता फेंकने) और बढ़ेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी किसी पर जूता चप्पल फेंके जाने को ठीक नहीं मानती लेकिन देश में भ्रष्टाचार अगर इसी तरह बेरोक टोक जारी रहा तो ऐसा करने वालों को जनाक्रोश झेलना ही होगा। सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होने के लिए कलमाडी आज जैसे ही पुलिस के साथ यहां पटियाला हाउस अदालत परिसर में पहुंचे, किसी ने उन पर चप्पल फेंकी। सीबीआई ने कलमाड़ी को कल ही राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं के संदर्भ में गिरफ्तार किया था। आज उन्हें अदालत में पेश किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं