विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2013

बिहार में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के मूड में भाजपा!

बिहार में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के मूड में भाजपा!
नई दिल्ली: बिहार में जेडीयू के साथ गठबंधन पर मंडरा रहे ख़तरे के बीच भाजपा राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गई है। आज बिहार भाजपा नेताओं के साथ बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि अभी से हर बूथ पर पार्टी को मज़बूत करने में जुट जाएं नेता।

कोर ग्रुप के नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर की बैठक में जेडीयू के बिना भविष्य की रणनीति पर विस्तार से बात हुई।

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि राजनाथ सिंह जी ने अपनी राय दी है। संगठन का विस्तार करना है, भाजपा को ताक़तवर बनाना है और विकास में अपना सहयोग देना है।

14 अप्रैल को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीखे हमलों ने अब भाजपा के लिए रास्ता बंद कर दिया है। गठबंधन टूट की कगार पर है और सवाल यही है कब टूटेगा?

हालांकि कुछ जेडीयू नेताओं को लगता है ये टूट चुका है। जेडीयू नेता वृषण पटेल का कहना है कि गठबंधन मर रहा है और सिर्फ अंतिम संस्कार बाक़ी है। भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने इस पर पलटवार किया और पूछा कि किस विधि से करना है?

भाजपा सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी अपनी ओर से गठबंधन नहीं तोड़ेगी। लेकिन अगर बयानबाज़ी ऐसे ही होती रही तो शायद संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाकर इस बारे में अंतिम फ़ैसला भी करना पड़े। भाजपा ने बिहार को 12 हज़ार करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता पर भी सवाल उठाया है और कहा 20 हज़ार करोड़ मांगे गए थे लिहाज़ा ये बिहार की जनता के साथ मज़ाक़ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जदयू, भाजपा, राजनाथ सिंह, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, एनडीए, लोकसभा चुनाव, JDU, BJP, NDA, Rajnath Singh