
रॉबर्ट वाड्रा ने मोदी सरकार पर किया पलटवार. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मेरे पीछे पड़ने की बजाय राफेल पर जवाब दे सरकार
भाजपा जब भी फंसती है मेरा नाम उछालने लगती है
कहा- 'झूठ के पुलिंदे' सुन-सुन कर लोग ऊब चुके हैं
Having all the agencies under their beck and call....no one knows better than the present government and the BJP that they have indulged in a baseless political witch hunt against me for the last 4 years: Robert Vadra #RafaleDeal https://t.co/XFSrt6uDJn
— ANI (@ANI) September 26, 2018
वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'झूठ के पुलिंदे की आड़ में छिपने की बजाय उनको '56 इंच छाती' के साथ साहस दिखाना चाहिए और देश को राफेल के बारे में सच बताना चाहिए. लोग एक ही बात सुन-सुन कर तंग आ चुके हैं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी और मौजूदा सरकार पिछले चार साल से मेरे खिलाफ निराधार राजनीति करने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : BJP का हमला, राफेल सौदे को रद्द कराकर जीजा रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाना चाहते हैं राहुल गांधी
गौरतलब है कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि संप्रग सरकार रॉबर्ट वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी को बिचौलिए के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती थी और जब यह नहीं हो सका तो कांग्रेस इस सौदे को खत्म करा कर बदला लेना चाहती है. बीजेपी ने दावा किया था कि कांग्रेस प्रमुख इस सौदे को खत्म कराकर अपने जीजा रॉबर्ट वाड्रा से संबंधित एक फर्म की मदद करना चाहते हैं. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने दो दिन पहले गांधी परिवार पर आरोप लगाया था कि संप्रग सरकार ने वाड्रा से जुड़ी एक निजी कंपनी को बिचौलिये के रूप में नहीं चुने जाने के बाद इस सौदे पर विराम लगा दिया था.
VIDEO: राफेल डील में HAL की जगह अंबानी की कंपनी कैसे?
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं