विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2011

कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज पर हमला बोलेगी बीजेपी

बीजेपी भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अपने युवा मोर्च पर हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर आज संसद में जोरदार हमले की तैयारी में हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:  बीजेपी भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अपने युवा मोर्च पर मंगलवार को हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर आज संसद में सरकार पर जोरदार हमले की तैयारी में हैं। मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बीजेपी ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया और संसद को चलने नहीं दिया। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने ये मुद्दा उठाया। स्पीकर ने उनसे अपील की कि वो ये मुद्दा जीरो hour में उठाएं लेकिन बीजेपी सांसद नहीं माने और उन्होंने नारेबाजी जारी रखी। इसके बाद स्पीकर ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। राज्यसभा में भी कमोबेश यही हाल रहा। युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता पुलिस के साथ झड़प में घायल हो गए। ये कार्यकर्ता महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे थे। बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी घायल कार्यकर्ताओं से मिलने अस्पताल पहुंचे। आडवाणी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी अब अत्याचार भी इसमें जुड़ गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, हमला, संसद, कार्रवाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com