
बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया जी ये बताएं कि अगर कांग्रेस ने अच्छा काम किया था, तो वह 44 सीटों पर क्यों सिमटी।
बीजेपी ने सोनिया के कल के हमले के जवाब में यह बात कही है। कल हरियाणा में एक रैली के दौरान सोनिया गांधी ने कहा था जो चिल्लाते हैं, वे काम नहीं करते।
रविशंकर प्रसाद ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले फैसले 10, जनपथ से हुआ करते थे, लेकिन अब फैसले पीएम आवास यानी 7 आरसीआर से होते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की रेटिंग बढ़ी है। काले धन के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने काफी कुछ किया है और अब बाकी के देश भी हमारा सहयोग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सोनिया ने शनिवार को हरियाणा की चुनावी रैली में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था, उनके सत्ता में आने के 100 दिन के भीतर विदेशों से काला धन वापस लाने के वादे का क्या हुआ? क्या इसके लिए कोई कदम उठाया गया है? बिल्कुल नहीं। सोनिया ने कहा, क्या कीमतें कम हुईं? क्या गरीबों को दो जून का खाना सस्ता मिलने लगा या युवाओं को ज्यादा रोजगार मिले?
सोनिया ने कहा, कोई भी देश एक दिन में नहीं बनता। किसी भी देश के विकास के लिए कई सालों की कड़ी मेहनत, सही इरादा और बलिदान की इच्छा चाहिए होती है। मोदी सरकार पर पूर्ववर्ती यूपीए सरकारों की नीतियां झपटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने लोगों से खोखले वादों से प्रभावित न होने को कहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं