विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नुक्कड़ नाटकों के साथ तैयार बीजेपी

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए नुक्कड़ नाटकों के साथ तैयार बीजेपी
पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान में नुक्कड़ नाटक और एलईडी से लैस वैन प्रमुख रूप से नजर आएंगे।  चार अप्रैल से शुरू 2016 के विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए बीजेपी सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में इनकी व्यवस्था करेगी।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की आलोचना के साथ बंगाल को पटरी पर लाने के लिए बीजेपी के किए जा रहे प्रयासों को नुक्कड़ नाटकों के जरिये दिखाने पर जोर रहेगा। ये नाटक एक हफ्ते में दिखने लगेंगे।

बीजेपी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने बताया, 'प्रचार के आम तरीके के अलावा इन नाटकों के साथ बड़े-बड़े एलईडी से सुसज्जित वैन भी रहेंगे। हमारी योजना सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों में कम से कम 70 वैन इस्तेमाल करने की है। कई चरणों में होने वाले इन चुनावों के प्रचार के लिए हर क्षेत्र में कम से कम दो-तीन एलईडी वैन रहेंगे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव 2016, बीजेपी, नुक्कड़ नाटक, West Bengal Assembly Polls 2016, Assembly Polls 2016, West Bengal BJP, Street Plays
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com