राजस्थान की तीन और पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किया प्रत्याशी

राजस्थान के अलवर से जसवंत सिंह यादव, अजमेर से रामस्वरूप लांबा और मांडलगढ़ से शक्ति सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल की नोआपारा सीट से मंजू बासू बीजेपी की प्रत्याशी होंगी. 

राजस्थान की तीन और पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किया प्रत्याशी

फाइल फोटो

जयपुर:

राजस्थान की तीन और पश्चिम बंगाल की एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. राजस्थान के अलवर से जसवंत सिंह यादव, अजमेर से रामस्वरूप लांबा और मांडलगढ़ से शक्ति सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल की नोआपारा सीट से मंजू बासू बीजेपी की प्रत्याशी होंगी. 

कुमार विश्वास के नाराज़ होने की कोई वजह नहीं, नाराज़ तो सब उनसे हैं: आप नेता गोपाल राय

आपको बता दें कि दोनों ही राज्यों के विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. राजस्थान में यह वसुंधरा सरकार के लिए 'लिटमस टेस्ट' साबित होंगे क्योंकि इसी साल के आखिरी तक यहां विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. बीजेपी को यहां पर पिछले चुनाव में प्रचंड बहुमत मिल चुका है लेकिन इस बार बीजेपी के सामने कई मुश्किलें हैं. 



तो वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी अपनी ताकत बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही है. इस चुनाव में बीजेपी को पता लगेगा कि पश्चिम बंगाल में उसकी मेहनत कहां तक रंग ला रही है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com