
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
बीजेपी ने दावा किया है कि रबी सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक वृद्धि की है. पार्टी प्रमुख अमित शाह ने सरकार द्वारा योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने का दावा भी किया है.
रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को ऐतिहासिक बताकर उसकी प्रशंसा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि इससे किसानों को अभूतपूर्व राहत मिलेगी. शाह ने पूर्ववर्ती सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी योजनाएं सिर्फ फाइलों और चुनावी घोषणा-पत्रों में सिमट कर रह जाएंगी जबकि मोदी सरकार अपनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में सफल रही है.
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, नई अनाज खरीद नीति को कैबिनेट की मंजूरी
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, शाह ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला किसानों की प्रगति के लिए निर्णायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता में आने के दिन से किसानों की खुशियां और समृद्धि मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है.’’
VIDEO : चुनावों से पहले किसानों को तोहफा
शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है.
(इनपुट भाषा से)
रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को ऐतिहासिक बताकर उसकी प्रशंसा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को कहा कि इससे किसानों को अभूतपूर्व राहत मिलेगी. शाह ने पूर्ववर्ती सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी योजनाएं सिर्फ फाइलों और चुनावी घोषणा-पत्रों में सिमट कर रह जाएंगी जबकि मोदी सरकार अपनी योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने में सफल रही है.
यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, नई अनाज खरीद नीति को कैबिनेट की मंजूरी
पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार, शाह ने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला किसानों की प्रगति के लिए निर्णायक सिद्ध होगा. उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता में आने के दिन से किसानों की खुशियां और समृद्धि मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है.’’
VIDEO : चुनावों से पहले किसानों को तोहफा
शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय दोगुनी करने और उनके जीवन को आसान बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रही है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं