विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2014

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं कुछ नए चेहरे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की टीम में जल्द शामिल हो सकते हैं कुछ नए चेहरे
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जल्द ही अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं। दरअसल जेपी नड्डा, राजीव प्रताप रूडी, मुख्तार अब्बास नकवी जैसे नेताओं के केंद्र में मंत्री बनने के बाद संगठन में कई पद खाली हैं।

बीजेपी के विभिन्न नेताओं के सरकार में जाने के बाद फिलहाल संगठन में पांच महासचिव और पांच उपाध्यक्ष के पद खाली हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, बिहार से नंद किशोर यादव, हरियाणा से डॉ अनिल जैन, राजस्थान से ओम बिरला और उत्तराखंड से त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी महासचिव बनाया जा सकता है।

इन नेताओं में से कैलाश विजयवर्गीय और अनिल जैन ने हरियाणा में पार्टी को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। त्रिवेंद्र सिंह रावत फिलहाल झारखंड के प्रभारी हैं। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पार्टी संसदीय बोर्ड में शामिल किए जा सकते हैं।

बीजेपी के नौ महासचिवों में से तीन - जेपी नड्डा, राजीव प्रताप रूडी और रामशंकर कठेरिया मोदी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में मंत्री बनाए गए हैं। इसके अलावा पार्टी के दो उपाध्यक्षों - बंडारू दत्तात्रेय और मुख्तार अब्बास नकवी भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, भाजपा, बीजेपी अध्यक्ष, अमित शाह की टीम, बीजेपी संसदीय बोर्ड, कैलाश विजयवर्गीय, नंदकिशोर यादव, मनोहर पर्रिकर, Amit Shah, BJP, BJP President, BJP General Secretary, BJP Parliamentary Board, Kailash Vijayvargiya