विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

बिहार में बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' आज से, कई केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

बिहार में बीजेपी की 'परिवर्तन यात्रा' आज से, कई केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
परिर्वतन यात्रा के लिए तैयार गाड़ियों का फाइल फोटो...
पटना/नई दिल्‍ली: बीजेपी की ओर से बिहार में आज से परिर्वतन यात्रा की शुरूआत की जा रही है। पार्टी की ओर से तीन केंद्रीय मंत्री और कई राज्य स्तर के नेता इस यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोनपुर और छपरा में, नितिन गडकरी समस्तीपुर और अनंत कुमार बिहटा से इन यात्राओं की शुरूआत करेंगे।

इन यात्राओं के दौरान बीजेपी के प्रचार रथ इलाके में घूमकर मौजूदा सरकार की खामियों और मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार करेंगे। वहीं, 30 अगस्त को भागलपुर में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर भी ये प्रचार रथ लोगों को न्योता देंगे।

वहीं गडकरी समस्तीपुर, अनंत कुमार बिहटा और नंद किशोर यादव नालंदा से इस परिवर्तन रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इस यात्रा के लिए चार ट्रकों को तैयार किया गया है जो हरेक सुविधाओं से लैस होगा। इस ट्रक में बैठकर भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता पूरे बिहार का दौरा करेंगे। यह यात्रा 30 अगस्त को मोदी की भागलपुर रैली के साथ समाप्त हो जाएगी। हालांकि इस यात्रा में अरुण जेटली के भी आने की संभावना थी मगर आखिरी समय में जेटली ने अपनी यात्रा रद्द कर ली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, बिहार, परिर्वतन यात्रा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, हिंदी खबर, हिंदी समाचार, BJP, Bihar, Parivartan Yatra, Rajnath Singh, Nitin Gadkari, Ananth Kumar, Bihar Elections 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com