मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी की फाइल फोटो
संगारेड्डी (तेलंगाना):
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर देश में 'सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने' और अल्पसंख्यकों और दलितों को भयभीत कर उनके मन में दहशत पैदा करने का आरोप लगाया।
येचुरी ने कहा, 'बीजेपी अल्पसंख्यकों पर हमलों के साथ ही सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही है। दलितों पर अत्याचार बहुत आम बात हो गई है। वे डर में जी रहे हैं, जबकि क्या खाना है और क्या नहीं खाना है को लेकर अनमोल मानव जीवन पर नजर रखी जा रही है। इस तरह की घटनाएं और विचारधाराएं देश के लिए खतरनाक है और हमारी धर्मनिरपेक्ष संरचना संकट में है।'
सीपीएम के महासचिव यहां रविवार से शुरू हुए पार्टी की तेलंगाना राज्य विस्तारित कार्यकारिणी समिति के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
येचुरी ने कहा, 'बीजेपी अल्पसंख्यकों पर हमलों के साथ ही सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही है। दलितों पर अत्याचार बहुत आम बात हो गई है। वे डर में जी रहे हैं, जबकि क्या खाना है और क्या नहीं खाना है को लेकर अनमोल मानव जीवन पर नजर रखी जा रही है। इस तरह की घटनाएं और विचारधाराएं देश के लिए खतरनाक है और हमारी धर्मनिरपेक्ष संरचना संकट में है।'
सीपीएम के महासचिव यहां रविवार से शुरू हुए पार्टी की तेलंगाना राज्य विस्तारित कार्यकारिणी समिति के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीएम, सीताराम येचुरी, बीजेपी, सांप्रदायिक, अल्पसंख्यक, दलित, CPM, Sitaram Yechury, BJP, Communal Forces, Minorities