राहुल गांधी.(फाइल फोटो)
1984 के सिख दंगों में कांग्रेस की भूमिका से राहुल गांधी के इन्कार वाले बयान पर बीजेपी ने जवाबी हमला बोला है. बीजेपी ने एक वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इस वीडियो में राजीव गांधी का भी बयान दिखाया आरोप लगाया है कि वह सिख दंगों को न्यायोचित ठहराने की कोशिश कर रहे हैं.बीजेपी ने कहा है-अब राहुल गांधी चाहते हैं हम विश्वास कर लें कि सिखों को किसी ने नहीं मारा( No One Killed the Sikhs!).
Shyam Rangeela: राहुल गांधी के आरोप पर पीएम मोदी की सफाई, देखिये श्याम रंगीला का VIDEO
बीजेपी की ओर से ट्वीट किए इस वीडियो में तीन अलग-अलग वीडियो को जोड़ा गया है.पहले पार्ट में राहुल गांधी का जनवरी 2014 में एक टीवी चैनल को दिया इंटरव्यू है, जिसमें 1984 के सिख दंगों में कांग्रेस नेताओं की भूमिका के सवाल पर राहुल कहते हैं-शायद कुछ कांग्रेस नेता संलिप्त थे. फिर जब दोबारा इसी सवाल को दोहराया गया तो राहुल गांधी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस नेता दंडित भी किए जा चुके हैं.( बीजेपी के वीडियो में राहुल गांधी को मात्र इतनी बात कहते दिखाया गया).
हालांकि, उस इंटरव्यू में राहुल ने 2002 के गोधरा दंगे और 1984 के सिख दंगों में अंतर भी बताया है। राहुल इंटरव्यू में कहते हैं कि 2002 के दंगे में वहां की सरकार शामिल थी, मगर 1984 के दंगे में सरकार दंगों को रोकने की कोशिश कर रही थी. बीजपी की ओर से ट्वीट किए वीडियो के आखिरी पार्ट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बयान दिखाया गया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है. बीजेपी का कहना है कि यह कहकर राजीव गांधी ने सिख दंगों को न्यायसंगत ठहराने की कोशिश की थी.
लंदन में राहुल गांधी के कार्यक्रम को खालिस्तान समर्थकों ने किया बाधित करने का प्रयास, लगाए नारे
बता दें कि ब्रिटेन के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने ब्रिटेन के सांसदों और स्थानीय नेताओं की सभा में 1984 के दंगों को त्रासदी करार देते इसे दुखद अनुभव कहा था, मगर इसमें कांग्रेस की किसी भूमिका से इन्कार किया था. उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि किसी के भी खिलाफ कोई भी हिंसा गलत है. भारत में कानूनी प्रक्रिया चल रही है लेकिन जहां तक मैं मानता हूं उस समय कुछ भी गलत किया गया तो उसे सजा मिलनी चाहिए और मैं इसका 100 फीसदी समर्थन करता हूं.’’
सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, RBI जैसे संस्थान भारत की दीवारें, मोदी सरकार उन्हें बांट रही: राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में उसके बारे में कोई भ्रम नहीं है. यह एक त्रासदी थी, यह एक दुखद अनुभव था. आप कहते हैं कि उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी, मैं इससे सहमति नहीं रखता. निश्चित तौर पर हिंसा हुई थी, निश्चित तौर पर वह त्रासदी थी.’’ गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या के बाद 1984 में हुए दंगों में करीब 3,000 सिख मारे गए थे. तब केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी.
वीडियो-मिशन 2019 इंट्रो : राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार
Shyam Rangeela: राहुल गांधी के आरोप पर पीएम मोदी की सफाई, देखिये श्याम रंगीला का VIDEO
बीजेपी की ओर से ट्वीट किए इस वीडियो में तीन अलग-अलग वीडियो को जोड़ा गया है.पहले पार्ट में राहुल गांधी का जनवरी 2014 में एक टीवी चैनल को दिया इंटरव्यू है, जिसमें 1984 के सिख दंगों में कांग्रेस नेताओं की भूमिका के सवाल पर राहुल कहते हैं-शायद कुछ कांग्रेस नेता संलिप्त थे. फिर जब दोबारा इसी सवाल को दोहराया गया तो राहुल गांधी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस नेता दंडित भी किए जा चुके हैं.( बीजेपी के वीडियो में राहुल गांधी को मात्र इतनी बात कहते दिखाया गया).
हालांकि, उस इंटरव्यू में राहुल ने 2002 के गोधरा दंगे और 1984 के सिख दंगों में अंतर भी बताया है। राहुल इंटरव्यू में कहते हैं कि 2002 के दंगे में वहां की सरकार शामिल थी, मगर 1984 के दंगे में सरकार दंगों को रोकने की कोशिश कर रही थी. बीजपी की ओर से ट्वीट किए वीडियो के आखिरी पार्ट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बयान दिखाया गया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जब भी कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी हिलती है. बीजेपी का कहना है कि यह कहकर राजीव गांधी ने सिख दंगों को न्यायसंगत ठहराने की कोशिश की थी.
Now Rahul Gandhi wants us to believe that No One Killed the Sikhs! #RahulLiesOn1984 pic.twitter.com/ZSfqc60zUp
— BJP (@BJP4India) August 27, 2018
लंदन में राहुल गांधी के कार्यक्रम को खालिस्तान समर्थकों ने किया बाधित करने का प्रयास, लगाए नारे
बता दें कि ब्रिटेन के दौरे के दौरान राहुल गांधी ने ब्रिटेन के सांसदों और स्थानीय नेताओं की सभा में 1984 के दंगों को त्रासदी करार देते इसे दुखद अनुभव कहा था, मगर इसमें कांग्रेस की किसी भूमिका से इन्कार किया था. उन्होंने कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि किसी के भी खिलाफ कोई भी हिंसा गलत है. भारत में कानूनी प्रक्रिया चल रही है लेकिन जहां तक मैं मानता हूं उस समय कुछ भी गलत किया गया तो उसे सजा मिलनी चाहिए और मैं इसका 100 फीसदी समर्थन करता हूं.’’
सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग, RBI जैसे संस्थान भारत की दीवारें, मोदी सरकार उन्हें बांट रही: राहुल गांधी
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे मन में उसके बारे में कोई भ्रम नहीं है. यह एक त्रासदी थी, यह एक दुखद अनुभव था. आप कहते हैं कि उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी, मैं इससे सहमति नहीं रखता. निश्चित तौर पर हिंसा हुई थी, निश्चित तौर पर वह त्रासदी थी.’’ गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सिख अंगरक्षक द्वारा हत्या के बाद 1984 में हुए दंगों में करीब 3,000 सिख मारे गए थे. तब केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी.
वीडियो-मिशन 2019 इंट्रो : राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं