भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने एक सब्जी बेचने वाले के बेटे को शामिल करके एक नई मिसाल कायम की है. भाजपा ने घोसी विधानसभा क्षेत्र से विजय राजभर को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि विजय के पिता सब्जी बेचते हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में खुद का नाम देखकर विजय राजभर ने कहा, 'संगठन ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मेरे पिता मुंशी पुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं. मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.' वहीं विजय के पिता नंद लाल राजभर ने कहा कि यह टिकट उनके बेटे की मेहनत का फल है. उन्होंने कहा, 'मैं सब्जियां बेचता हूं. मेरे बेटे की मेहनत रंग लाई है. पार्टी ने उसे सक्षम मानकर टिकट दिया है. यह सोचकर अच्छा लगता है.'
कांग्रेस ने राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश उपचुनावों के लिए घोषित किए उम्मीदवार, ये है पूरी लिस्ट
बता दें कि भाजपा ने 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 32 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश में पार्टी ने विजय राजभर के अलावा गंगोह से कीरत सिंह, रामपुर से भारत भूषण गुप्ता, इगलास से राजकुमार सहयोगी, लखनऊ छावनी से सुरेश तिवारी, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, जैदपुर से अंबरीश रावत, जबलपुर से राजेश सिंह और बलहा से सरोज सोनकर को मैदान में उतारा है.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 15 सीटों, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों, केरल और बिहार में पांच-पांच सीटों, गुजरात, असम और पंजाब में चार-चार सीटों, सिक्किम में तीन सीटों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में दो-दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं