
पश्चिम बंगाल में मनाई गई रामनवमी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रामनवमी के अवसर पर रविवार को कई इलाकों में रैलियों का आयोजन किया
पुरुलिया में रैली में शामिल ज्यादातर लोगों के पास हथियार दिखाई दिए
बीजेपी रामनवमी पर लोगों को बांटने का जरिया बनाने में सफल नहीं होगी: TMC
कोलकाता: रामनवमी के मौके BJP ने निकाली रैलियां, जवाब में TMC ने निकाला रंगारंग जुलूस
वहीं पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में रामनवमी की एक रैली को लेकर दो गुटों के बीच आज टकराव होने से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक( कानून एवं व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया कि जिले के अरशा पुलिस थाना क्षेत्र में रामनवमी का जुलूस निकाले जाने को लेकर दो गुटों में हिंसक टकराव हो गया.
घायल पांच पुलिस कर्मियों में एक पुलिस उपाधीक्षक रैंक का अधिकारी शामिल है. उन्होंने बताया कि घटना में कथित संलिप्तता को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में रामनवमी मनाने के लिए जुलूसों का आयोजन किया था. भगवा दल ने इन रैलियों को बंगाल के‘‘ हिंदुओं को एकजुट’’ करने की दिशा में पहला कदम करार दिया था.
कई जगहों पर रामनवमी के मौके पर हथियार लेकर जुलूस निकाले गए. वेस्ट मिदनापुर जिले के खड़गपुर में तलवारें और गदा के साथ निकाले गए एक जुलूस में भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष देखे गए. घोष ने बताया कि रामनवमी के दिन अस्त्र पूजा करने की बरसों पुरानी हिंदू परंपरा है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक( कानून एवं व्यवस्था) अनुज शर्मा ने बताया‘‘ पुलिस के अनुमति न देने के बावजूद विभिन्न जगहों पर हथियार ले कर जुलूस निकाले गए. इस पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.’’ पुरूलिया जिले के तृणमूल नेताओं ने आरोप लगाया कि विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी पर हथियारों के साथ जुलूस निकाला जिसमें बच्चे हथियार लिए नजर आए.
संपर्क करने पर विहिप की राज्य इकाई के अध्यक्ष सचिन्द्रनाथ सिंगा ने इन आरोपों को गलत बताया. पश्चिम बंगाल बाल अधिकार सुरक्षा आयोग की अध्यक्ष अनन्या चटर्जी चर्कवर्ती ने कहा कि वह इस घटना से अवगत हैं और इस पर कार्रवाई करेंगी. भाजपा और संघ परिवार के अनुषंगी संगठनों द्वारा आयोजित रैलियों के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाले और राम की पूजा की. पार्टी के एक नेता ने कहा‘‘ भाजपा राज्य के लोगों को बांटने के लिए रामनवमी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी.’’
घोष ने दावा किया कि ये रैलियां‘‘ हिंदू विरोधी तृणमूल सरकार’’ के खिलाफ हिंदुओं को एकजुट करने की दिशा में पहला कदम है. भाजपा नेता मुकुल राय और पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने क्रमश: बागबाजार और रामलीला मैदान में आयोजित रामनवमी रैलियों में हिस्सा लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं