विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

चिंकारा शिकार मामला : सलमान को बरी करने के फैसले के खिलाफ बिश्नोई समाज का प्रदर्शन

चिंकारा शिकार मामला : सलमान को बरी करने के फैसले के खिलाफ बिश्नोई समाज का प्रदर्शन
सलमान खान (फाइल फोटो)
जोधपुर: चिंकारा शिकार मामले में सलमान खान को बरी करने के फैसले के खिलाफ बिश्नोई समाज ने शुक्रवार को यहां विरोध प्रदर्शन करके उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में राजस्थान सरकार द्वारा विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) दायर करने की मांग की.

सलमान ने चिंकारा हिरनों को नहीं मारा तो यह काम किसने किया
समुदाय ने शिकार के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए एक व्यवस्थित ढांचागत नीति का अनुरोध किया. कुछ नेताओं सहित समुदाय के सदस्य अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के बैनर तले ‘रावण का चबूतरा’ मैदान में एकत्रित हुए. समुदाय की दलील है कि अगर सलमान ने चिंकारा हिरनों को नहीं मारा तो यह काम किसने किया.

उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करने का निर्देश दिया जाए
राष्ट्रपति को संबोधित और जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को शिकार के दो मामलों में खान को बरी करने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका दायर करने का निर्देश दिया जाए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बरी करने के फैसले, बिश्नोई समाज, विरोध प्रदर्शन, Salman Khan, Acquittal, Bishnoi Community, Protest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com