विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2015

मणिपुर में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, मुर्गियों का कत्ल शुरू

इम्फाल: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा का प्रकोप एक बार फिर देखने को मिल रहा है। सोमवार से मुर्गियों को मारने का काम शुरू कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मणिपुर के मुख्य सचिव पी.सी.लोमकुंगा ने संवाददाताओं को बताया, "लामफेलपत के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) पॉल्ट्री की छह बीमार मुर्गियों के नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस एच5 के अंश पाए गए।"

उन्होंने कहा कि भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने आईसीएआर की पॉल्ट्री इकाई में एवियन इन्फ्लूएंजा होने की पुष्टि की है।

लॉमकुंगा ने कहा, "आज (सोमवार) से आईसीएआर फार्म पर मुर्गियों को मारने काम शुरू किया गया है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।"

उन्होंने कहा कि 10 किलोमीटर के दायरे में आसपास के गांवों को भी संक्रमित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।

मुख्य सचिव ने घोषणा की कि पक्षी मालिकों को उचित रूप से मुआवजा दिया जाएगा। पक्षियों को मारने के अलावा, बड़ी संख्या में अंडों और खाद्य सामग्री को भी नष्ट किया जाएगा।

राज्य सरकार ने अंडों सहित मुर्गियों के आवागमन, परिवहन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर में बर्ड फ्लू, एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस एच5, मणिपुर, Bird Flu In Manipur, Avian Influenza, Manipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com