विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2014

बिहार : प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या, शव पेड़ से लटकाया

शिवहर:

बिहार के शिवहर जिले में प्रेम प्रसंग से जुड़े मामले में एक युवक की हत्या कर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया। इस संबंध में दो आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

तरियानी थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 11 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। आरोप है कि इन लोगों ने अपने ही गांव की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की बुधवार को हत्या कर दी और उसके शव को एक पेड़ से लटका दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भाई ने 13 लोगों के खिलाफ तरियानी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उल्लेखनीय है कि प्रेम प्रसंग के इस मामले को लेकर स्थानीय पंचायत ने गत 9 सितंबर को युवक पर 51 हजार रुपये का दंड और उसे गांव से निकालने का फरमान जारी किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रेम प्रसंग में हत्या, पेड़ से लटका शव, शिवहर, प्रेमी की हत्या, Murder In Love Affair, Deady Body Hanging On Tree, Sheohar, Lover Killed In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com