बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार विधानमंडल के दोनों सदन में कार्यवाही में हर दिन उपस्थित रहते हैं, लेकिन बिहार विधान परिषद में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्यों की टोकाटोकी से नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठते हैं. सोमवार को बिहार विधान परिषद में एक बार फिर कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जब प्रश्नकाल के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के सुबोध कुमार पूरक प्रश्न पूछने के लिए उठे जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपत्ति जतायी और उनको सलाह दी कि आख़िर सदन नियम से चलता हैं और वे उसका पालन करें.
नीतीश कुमार को क्यों सफ़ाई देनी पड़ी कि वो किसी को धमकाते नहीं हैं
चालू सत्र में नीतीश कुमार का राजद सदस्यों पर आग बबूला होना साप्ताहिक फ़ीचर होता जा रहा हैं ..आज विधान परिषद में नीतीश एक बार फिर राजद के सुबोध राय को देखिए क्या बोल गये @ndtvindia@Suparna_Singh@NitishKumar@yadavtejashwi pic.twitter.com/U8PmyVruoH
— manish (@manishndtv) March 8, 2021
हालांकि इस बार जब से बजट सत्र शुरू हुआ हैं तो इसके पूर्व राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान भी राजद के एक और सदस्य सुनील सिंह पर भी अपने भाषण के दौरान टोकाटोकी से परेशान होकर नीतीश कुछ इस मुद्रा में बोल गए. वैसे इसके तुरंत बाद उन्होंने सफ़ाई दी थी कि वो सदस्यों को धमकी नहीं देते बल्कि उनके सुझाव का स्वागत करते हैं.
बिहार के CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा, 'हम गोद नहीं उठाए हैं..'
दो हफ़्ते पहले विधान परिषद में नीतीश कुमार राजद के सुनील सिंह के ऊपर भी कुछ इस अंदाज़ में ग़ुस्सा दिखे ।@ndtvindia@NitishKumar@yadavtejashwi pic.twitter.com/VXC6gLBnMl
— manish (@manishndtv) March 8, 2021
इससे पूर्व लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने विश्वास मत के लिए एक दिवसीय सत्र में भी तेजस्वी यादव के भाषण में व्यक्तिगत टिप्पणी पर भी बहुत क्रोधित होकर जवाब दिया था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान से ही नीतीश कुमार के समर्थक अब कहने लगे हैं कि भाषण के दौरान भाषा की मर्यादा के अपने द्वारा स्थापित मापदंड का लगातार वो पालन नहीं कर पा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं