बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह की फाइल फोटो
पटना:
जनता दल (युनाइटेड) की पूर्व विधायक और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी उषा सिन्हा भी संकट में पड़ गई हैं। पता चला है कि उनकी डिग्रियां भी फर्जी हैं। यह बात अधिकारियों ने सोमवार को कही।
लालकेश्वर प्रसाद सिंह 12वीं कक्षा के टॉपर्स घोटले के मुख्य अभियुक्त हैं। वह फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में बिहार पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) कई जगहों पर छापे मार रहा है।
टॉपर्स घोटाले में सिंह की पत्नी पूर्व विधायक उषा सिन्हा की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। एसआईटी इस मामले में गैर प्राथमिकी आरोपी के रूप में उनसे पूछताछ करने की इच्छुक है। इसके अलावा अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में भी उन्हें बहुत कुछ कहना है, क्योंकि वह फर्जी डिग्रियों का आरोप भी झेल रही हैं।
आठ साल की उम्र में कैसे पास की मैट्रिक
शपथ पत्र के अनुसार उषा सिन्हा 2010 में 49 साल की थीं, जब उन्होंने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीता था। उषा सिन्हा ने शपथ पत्र में अपनी जन्म तिथि 1961 दर्शाई है और उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड से 1969 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने आठ साल की उम्र में ही मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली थी।
उनके शपथ पत्र के अनुसार अवध विश्वविद्यालय से उन्होंने 1976 में स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की थी, जबकि अवध विश्वविद्यालय की स्थापना ही 1975 में हुई थी। यानी, दो साल का एमए उन्होंने एक ही साल में कर लिया था। उन्होंने 23 साल की उम्र में मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी भी कर ली थी।
फिलहाल वह पटना के कॉमर्स कॉलेज के हिन्दी विभाग में काम कर रही हैं, लेकिन टॉपर्स घोटाला उजागर होने के बाद अपने पति के साथ वह भी गायब हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
लालकेश्वर प्रसाद सिंह 12वीं कक्षा के टॉपर्स घोटले के मुख्य अभियुक्त हैं। वह फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में बिहार पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) कई जगहों पर छापे मार रहा है।
टॉपर्स घोटाले में सिंह की पत्नी पूर्व विधायक उषा सिन्हा की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है। एसआईटी इस मामले में गैर प्राथमिकी आरोपी के रूप में उनसे पूछताछ करने की इच्छुक है। इसके अलावा अपनी शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में भी उन्हें बहुत कुछ कहना है, क्योंकि वह फर्जी डिग्रियों का आरोप भी झेल रही हैं।
आठ साल की उम्र में कैसे पास की मैट्रिक
शपथ पत्र के अनुसार उषा सिन्हा 2010 में 49 साल की थीं, जब उन्होंने बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीता था। उषा सिन्हा ने शपथ पत्र में अपनी जन्म तिथि 1961 दर्शाई है और उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड से 1969 में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। इसका मतलब यह हुआ कि उन्होंने आठ साल की उम्र में ही मैट्रिक की परीक्षा पास कर ली थी।
उनके शपथ पत्र के अनुसार अवध विश्वविद्यालय से उन्होंने 1976 में स्नातकोत्तर की परीक्षा पास की थी, जबकि अवध विश्वविद्यालय की स्थापना ही 1975 में हुई थी। यानी, दो साल का एमए उन्होंने एक ही साल में कर लिया था। उन्होंने 23 साल की उम्र में मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी भी कर ली थी।
फिलहाल वह पटना के कॉमर्स कॉलेज के हिन्दी विभाग में काम कर रही हैं, लेकिन टॉपर्स घोटाला उजागर होने के बाद अपने पति के साथ वह भी गायब हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, बिहार टॉपर घोटाला, लालकेश्वर सिंह, उषा सिन्हा, बीएसईबी, फर्जी डिग्रियां, Bihar, Bihar Topper Scam, Lalkeshwar Prasad Singh, BSEB, Usha Singh