पटना:
बिहार के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की अपील ठुकराते हुए सभी छह मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार चौथे दिन भी जारी रही। यहां की जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जेडीए) का कहना है कि जब तक सरकार ठोस आश्वासन नहीं देती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इधर, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चरमरा गई है। राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और डॉक्टरों के प्रतिनिधियों के बीच देर रात तक बैठकों का दौर चलता रहा लेकिन जूनियर डॉक्टर हड़ताल समाप्त करने को राजी नहीं हुए। इस बीच जेडीए का कहना है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री हमारी मांगों के समाधान को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देते। एसोसिएशन के सचिव डा़ धीरज ने कहा कि पीएमसीएच के अधीक्षक ने बताया है कि स्वास्थ्य विभाग 'मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट' लागू करने पर विचार कर रहा है और आरोपी विधायक सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद जेडीए का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने का प्रयास करेगा। उल्लेखनीय है कि अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एएनएमसीएच) में रविवार देर रात बेलागंज के विधायक यादव के दो सुरक्षाकर्मियों द्वारा कथित तौर पर गोली चलाने से तीन जूनियर डॉक्टर घायल हो गये थे। इस घटना से गुस्साए राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों सुरक्षाकर्मियों को निलम्बित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, जूनियर डॉक्टर, हड़ताल