बिहार में विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election 2020) की दस्तक के साथ ही पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो चला है. इसी कड़ी श्याम रजक (Shayam Rajak) ने RJD का दामन थाम लिया. श्याम रजक (Shayam Rajak) को कल ही JDU से निष्कासित किया गया था. पटना में उन्हें तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल में शामिल कराया गया. बता दें कि रविवार की शाम को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने वरिष्ठ दलित नेता और नीतीश मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री श्याम रजक (Shyam Rajak) को पहले पार्टी से निलंबित किया और उसके बाद उनकी अनुशंसा पर राज्यपाल ने उन्हें मंत्रिपरिषद से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
बिहार में चुनावी खेल शुरू, नीतीश कुमार ने उद्योग मंत्री श्याम रजक को हटाकर क्या संदेश दिया?
Bihar: Shyam Rajak joins Rashtriya Janata Dal (RJD) in presence of Tejashwi Yadav in Patna.
— ANI (@ANI) August 17, 2020
Shyam Rajak was removed from Bihar Industries Minister's post & was also expelled from JDU, by CM Nitish Kumar yesterday. pic.twitter.com/xPf04a0v29
बताते चलें कि श्याम रजक ने रविवार को यह साफ कर दिया था कि सोमवार को वह पार्टी से इस्तीफ़ा दे देंगे. लेकिन नीतीश कुमार ने उनके इस्तीफे से पहले ही उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. दोनों तरफ के लोगों की मानें तो श्याम रजक से नीतीश जहां हाल के दिनों में दलित समुदाय के मुद्दों पर लगातार बैठक और मीडिया में उसे प्रचारित करने से बहुत खुश नहीं थे. वहीं दूसरी तरफ जिस फुलवारी शरीफ सीट का प्रतिनिधित्व श्याम रजक साल 1995 से कर रहे हैं वहां अरुण मांझी को चुनाव की तैयारी करने की हरी झंडी देने के बाद से ही श्याम रजक नाराज मालूम पड़ रहे थे.
बिहार की राजनीति में क्या चल रहा है चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच?
नीतीश कुमार ने श्याम रजक की RJD से बढ़ती नज़दीकी के बीच वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र यादव को उनसे बात करने का ज़िम्मा दिया था लेकिन श्याम रजक के रविवार के रवैए को देखते हुए नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी से बाहर करना ही बेहतर समझा.
Video: JDU में उपेक्षित महसूस कर रहा था : श्याम रजक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं