शरद यादव घूम-घूमकर करेंगे जन संवाद
पटना:
बिहार में महागठबंधन टूटने और फिर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के नीतीश कुमार के फैसले से खफा शरद यादव आज से बिहार दौरे पर हैं. जहां अगले तीन दिनों तक वह सात जिलों में घूम-घूमकर लोगों से संवाद करेंगे. इस दौरान शरद यादव पार्टी कार्यकर्ताओं का मिज़ाज भांपने की कोशिश करेंगे, हालांकि जेडीयू ने बागी शरद यादव के इस दौरे से किनारा कर लिया है.
इस दौरे को शरद यादव और नीतीश कुमार के बीच औपचारिक अलगाव की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. बिहार से लौटने के बाद शरद यादव 17 अगस्त को दिल्ली में एक सम्मेलन करने की योजना भी बना रहे हैं. हाल के दिनों में शरद यादव ने पार्टी लाइन के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है. साथ ही बीजेपी के साथ सरकार बनाने के नीतीश के फैसले की आलोचना भी की है.
पढ़ें: एमपी, यूपी से लेकर बिहार की राजनीति में परचम लहराने वाले शरद यादव का राजनीतिक सफर
अपने बागी तेवरों को लेकर पार्टी की ओर से कार्रवाई की अटकलों के बीच शरद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. एनडीटीवी से बातचीत में शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन जनता के साथ एक बड़ा करार था और इसके टूटने से जनता का विश्वास टूटा है. पटना, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में जनसंवाद करूंगा. मधुबनी, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में जनसंवाद करूंगा. मैंने गठबंधन के लिए काफी मेहनत की थी. सारे सूबों में मैंने दौरा किया था. गठबंधन एक तरह से जनता के साथ एक बड़ा करार था. वो टूटा है. मैं जनता के पास जाऊंगा. गठबंधन टूटने से जनता का विश्वास भी टूटा है. इसी संदर्भ में मैं जनता से बातचीत करुंगा, राह देखूंगा रास्ता वहीं से खोजूंगा.
इस दौरे को शरद यादव और नीतीश कुमार के बीच औपचारिक अलगाव की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है. बिहार से लौटने के बाद शरद यादव 17 अगस्त को दिल्ली में एक सम्मेलन करने की योजना भी बना रहे हैं. हाल के दिनों में शरद यादव ने पार्टी लाइन के खिलाफ जमकर बयानबाजी की है. साथ ही बीजेपी के साथ सरकार बनाने के नीतीश के फैसले की आलोचना भी की है.
पढ़ें: एमपी, यूपी से लेकर बिहार की राजनीति में परचम लहराने वाले शरद यादव का राजनीतिक सफर
अपने बागी तेवरों को लेकर पार्टी की ओर से कार्रवाई की अटकलों के बीच शरद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. एनडीटीवी से बातचीत में शरद यादव ने कहा कि महागठबंधन जनता के साथ एक बड़ा करार था और इसके टूटने से जनता का विश्वास टूटा है. पटना, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा में जनसंवाद करूंगा. मधुबनी, सुपौल, सहरसा और मधेपुरा में जनसंवाद करूंगा. मैंने गठबंधन के लिए काफी मेहनत की थी. सारे सूबों में मैंने दौरा किया था. गठबंधन एक तरह से जनता के साथ एक बड़ा करार था. वो टूटा है. मैं जनता के पास जाऊंगा. गठबंधन टूटने से जनता का विश्वास भी टूटा है. इसी संदर्भ में मैं जनता से बातचीत करुंगा, राह देखूंगा रास्ता वहीं से खोजूंगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं