Patna:
बिहार में पंचायत चुनावों के लिए 37 जिलों के 57 प्रखंडों में दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि विभिन्न पंचायतों में मुखिया, ग्राम कचहरी सरपंच, ग्राम कचहरी पंच, ग्राम पंचायत सदस्य, पंचायत समिति सदस्य का चयन करने के लिए केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल 27,905 पदों के लिए चुनावी अखाड़े में जमे 94,776 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 5 लाख 28 हजार से अधिक मतदाता करेंगे। नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि शेष बूथ पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट पड़ेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया है। 20 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था। 13 मई को 10वां और अंतिम चरण संपन्न होगा। अरवल जिले को छोड़कर 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। अरवल जिले में चौथे चरण से मतदान शुरू होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, पंचायत चुनाव, मतदान