बिहार में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या

घटना के बाद से गांव में तनाव है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

बिहार में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • पोखरामा गांव में जमीन विवाद
  • दो शव खेत में एक सड़क पर मिला
  • अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं
पटना:

बिहार के लखीसराय जिले में शुक्रवार को जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लखीसराय के पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने कहा, मृतकों की पहचान रामशेखर सिंह (65), उनके बेटे झालो सिंह (40) और भतीजे रीपू सिंह (35) के रूप में हुई है.

पढ़ें: बिहार के सीवान में राजद नेता की गोली मारकर हत्या

यह घटना पोखरामा गांव में जमीन विवाद में हुई प्रतीत होती है. ठाकुर ने कहा, दो शव खेत में, जबकि एक शव सड़क के पास बरामद हुआ. घटना के बाद से गांव में तनाव है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com