गया:
बिहार के गया जिले के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ब्राहमणी घाट मोहल्ले में सुबह हमलावरों ने गोली मारकर बुचनी पांडेय (35) नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक रत्नमणि संजीव ने घटनास्थल पर बताया कि परिजनों ने अब तक किसी हमलावर की पहचान नहीं की है। हमलावर पांडेय को घर से बुलाकर ले गए और कुछ ही दूरी पर ले जाकर गोली मार दी। संजीव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है। पुलिस हत्याकांड की जांच कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, गोली मारी, हत्या