
छपरा/पटना:
बिहार के छपरा जिले में मिड−डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत के मामले में आज 16 बच्चों की विसरा रिपोर्ट आ सकती है। 24 बच्चों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरअसल, छपरा में मिड डे मील से मासूमों की मौत जहर से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यह बात बिहार सरकार भी मान रही है।
इस हादसे के बाद अब बिहार सरकार ने तमाम अखबारों में विज्ञापन देकर सभी स्कूलों को इस बात की हिदायत दी है कि पहले प्रिंसिपल और खाना बनाने वाले खुद खाना चखे फिर बच्चों को परोसें। साथ ही राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए 65 हजार रसोइए बहाल करने का भी ऐलान भी किया है।
इस मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद आरोपी स्कूल की प्रमुख मीना देवी फरार है। साथ ही स्कूल में राशन सप्लाई करने वाला मीना देवी का पति भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
वहीं इसमें बीमार हुए 24 बच्चों समेत खाना बनाने वाली मंजू देवी का इलाज पटना के पीएमसीएच हो रहा है। छपरा में मिड डे मील खाने के बाद हुए हादसे के बाद अब जांच हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं इन स्कूलों में कीटनाशक के डिब्बे और बोतलों का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है।
ऑर्गेनिक फास्फोरस का नाम आने पर इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं ये सब कीटनाशकों के रखरखाव या उनके खाली डिब्बे और बोतलों के इस्तेमाल में हुई लापरवाही की वजह से ही तो नहीं हुआ।
दरअसल, छपरा में मिड डे मील से मासूमों की मौत जहर से हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यह बात बिहार सरकार भी मान रही है।
इस हादसे के बाद अब बिहार सरकार ने तमाम अखबारों में विज्ञापन देकर सभी स्कूलों को इस बात की हिदायत दी है कि पहले प्रिंसिपल और खाना बनाने वाले खुद खाना चखे फिर बच्चों को परोसें। साथ ही राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए 65 हजार रसोइए बहाल करने का भी ऐलान भी किया है।
इस मामले के तीन दिन बीत जाने के बाद आरोपी स्कूल की प्रमुख मीना देवी फरार है। साथ ही स्कूल में राशन सप्लाई करने वाला मीना देवी का पति भी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
वहीं इसमें बीमार हुए 24 बच्चों समेत खाना बनाने वाली मंजू देवी का इलाज पटना के पीएमसीएच हो रहा है। छपरा में मिड डे मील खाने के बाद हुए हादसे के बाद अब जांच हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि कहीं इन स्कूलों में कीटनाशक के डिब्बे और बोतलों का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है।
ऑर्गेनिक फास्फोरस का नाम आने पर इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि कहीं ये सब कीटनाशकों के रखरखाव या उनके खाली डिब्बे और बोतलों के इस्तेमाल में हुई लापरवाही की वजह से ही तो नहीं हुआ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, छपरा, विशाक्त भोजन, मिड-डे मील योजना, विसरा रिपोर्ट, Bihar, Chhapra, Food Poisoning, Mid-day Meal