विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2013

बिहार के जमुई में माओवादियों ने उड़ाया सब-पावर स्टेशन

पटना: बिहार के जमुई ज़िले में माओवादियों ने एक सब−पावर स्टेशन को उड़ा दिया है। इससे पहले बीती रात नक्सलियों ने पलामू के खैड़ा इलाके के ब्लॉक ऑफ़िस को निशाना बनाया था।

नक्सलियों ने ये हमले दो दिन के बिहार−झारखंड बंद के दौरान किए हैं। नक्सलियों ने ये बंद पिछले महीने झारखंड के गढ़वा में अपने 10 साथियों की मौत के विरोध में किया था। बंद के दौरान नक्सलियों ने बिहार के हाजीपुर और झारखंड के लातेहार में रेलवे ट्रैक को भी क्षतिग्रस्त किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, जुमई, माओवादी, Bihar, Jamui, Maoists