विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2012

बिहार : दो बेटियों और पत्नी की गला रेतकर हत्या

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी और दो पुत्रियों की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में गौराडिह थाना अंतर्गत रामनगर गांव वासी जलधर दास की दूसरी पत्नी माला देवी (35), पुत्री शीलम कुमारी (9) और करिश्मा कुमारी (2) शामिल हैं।

जलधर अपनी पत्नी व बेटियों को लेकर बुधवार को भागलपुर कोर्ट जाने के लिए अपने घर से निकला था और रास्ते में जगदीशपुर थाना अंतर्गत कोला-नारायणपुर के बहियार के समीप उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को शनिवार शाम बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया।

इन शवों के तीन दिनों तक बहियार में पड़े रहने के कारण जानवरों ने उन्हें क्षत-विक्षत कर दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद पूर्णिया जिला फरार हो गए जलधर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे भागलपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। जलधर ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Father Kills Daughter, Husband Killed Wife, हत्यारा पति, पिता ने बेटियों की हत्या की, हत्यारा बाप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com