विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2015

दिल्ली में पार्किंग विवाद को लेकर बिहार के सांसद के बेटे और भतीजे की पिटाई

नई दिल्ली : दिल्ली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बिहार के जहानाबाद से सांसद डॉ अरुण कुमार के बेटे की पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात को दक्षिण दिल्ली के साउथ एक्स पार्ट टू में हुई।

कुछ लोगों ने सांसद के घर के बाहर बाइक खड़ी की थी, जिसे हटाने को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने सांसद के बेटे ऋतुराज और भतीजे ऋषभ की पिटाई कर दी।

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि नौ से दस आरोपी अब भी फ़रार हैं। सांसद अरुण कुमार का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में लापरवाही बरती, जिसके बाद वह पुलिस कमिश्नर से मिले और तब जाकर पुलिस हरकत में आई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली रोडरेज, जहानाबाद एमपी, सांसद के बेटे की पिटाई, सांसद अरुण कुमार, Delhi, Delhi Road Rage, Jehanabad, Bihar, MP Arun Kumar, South Delhi