बिहार सरकार ने एससी और एसटी वर्ग के छात्रों को मुफ्त कॉलेज शिक्षा देने का फैसला किया है। साथ ही लड़कियों को भी मुफ्त में उच्च शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। हायर सेकेंड्री से लेकर मास्टर्स तक की डिग्री के लिए मुफ्त शिक्षा देने की योजना है।
जीतन राम मांझी सरकार के इस फैसले से एससी और एसटी वर्ग के 90 हजार छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे, जबकि 3 लाख 60 हजार दूसरी लड़कियों को इसका फायदा मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी किसानों को अगले छह महीने के अंदर बिजली कनेक्शन मुहैया कराने का ऐलान किया है।
इसके अलावा पुलिस के जवानों के लिए भी मांझी सरकार ने तोहफे का ऐलान किया है, जिसके मुताबिक दिल्ली, यूपी और कर्नाटक की तर्ज पर अब यहां भी पुलिसकर्मियों को 13 महीने का वेतन दिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं