विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट
राजबल्लभ यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोपी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजबल्लभ यादव को जमानत मिलने के खिलाफ बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में सरकार ने कहा कि राजबल्लभ की जमानत रद्द की जाए. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा.

गौरतलब है कि नालंदा जिले के रहुई थाने के सुल्तानपुर की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नालंदा महिला थाने में 9 फरवरी को दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में नाबालिग ने आरोप लगाया है कि 6 फरवरी को बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ले की सुलेखा देवी उसे एक जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गई.

आरोप है कि सुलेखा ने नाबालिग को नवादा के विधायक राजबल्लभ के हवाले कर दिया और विधायक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. लड़की को 7 फरवरी को बिहारशरीफ में उसके घर छोड़ दिया गया और उसे मुंह बंद रखने की धमकी दी गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाबालिग से रेप, राजबल्लभ यादव, सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रीय जनता दल, बिहार सरकार, Bihar Government, Raj Ballabh Yadav, Supreme Court, Rape With Minor, RJD