विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2011

बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान

पटना: बिहार में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है। इस चरण में करीब 87,092 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 52 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे। तीसरे चरण में 37 जिलों के 54 प्रखंडों में होने वाले इस मतदान में 52,08,218 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर उन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं जिन क्षेत्रों में मतदान होना है। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्यवर्धन शर्मा ने बुधवार को बताया कि नक्सल प्रभवित क्षेत्रों में विशेष चौकसी तथा चुनाव में आपराधिक तत्वों से निपटने का निर्देश सम्बंधित पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है। उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान प्रत्याशियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।  उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है। राज्य में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। राज्य में 18 मई तक दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने का कार्यक्रम तय है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com