विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2020

प्रशांत किशोर से गिले-शिकवे मिटाने को तैयार सुशील कुमार मोदी, बोले- जो बीत गई सो बीत गई

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नए साल में जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से तल्खी दूर होने की उम्मीद जताते हुए कहा, 'जो बीत गई सो बीत गई.'

प्रशांत किशोर से गिले-शिकवे मिटाने को तैयार सुशील कुमार मोदी, बोले- जो बीत गई सो बीत गई
सुशील कुमार मोदी बिहार के उप-मुख्यमंत्री हैं. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने नए साल में जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) से तल्खी दूर होने की उम्मीद जताते हुए कहा, 'जो बीत गई सो बीत गई.' नए साल के मौके पर अपने आवास पर अतिथियों का स्वागत करते हुए वरिष्ठ बीजेपी नेता ने आशा जताई कि राज्य में लोग उसी उत्साह से वोट करेंगे जैसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिखाया था, जब गठबंधन को 40 में से 39 सीटों पर जीत मिली थी.

नववर्ष के मौके पर वह क्या संदेश देना चाहेंगे, पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर सुशील कुमार मोदी ने कहा, 'कामना है कि नया साल बिहार के लोगों के लिए शांति और समृद्धि लाए. लोग NDA को वैसा ही आशीर्वाद दें, जैसा पिछले साल संसदीय चुनाव में दिया था.'

राबड़ी देवी का बड़ा दावा: नीतीश महागठबंधन में वापस आकर 2020 में तेजस्वी को CM और खुद को PM बनवाना चाहते थे

JDU नेता प्रशांत किशोर और उनके बीच तल्खी के बारे में पूछे जाने पर सुशील मोदी ने कहा. 'जो बीत गई सो बीत गई.' उन्होंने उम्मीद जताई कि NDA खेमे से कटुता, द्वेष और अविश्वास दूर होगा. बताते चलें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

VIDEO: प्रशांत किशोर की BJP पर बयानबाजी के बीच नीतीश कुमार ने कहा- सब ठीक है

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: