यह ख़बर 05 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बिहार में राज और उद्धव के खिलाफ शिकायत पत्र दाखिल

खास बातें

  • बिहारियों के खिलाफ विद्वेष फैलाने वाले बयान को लेकर भागलपुर जिले की स्थानीय अदालत में बुधवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक शिकायत पत्र दाखिल किया।
भागलपुर:

बिहारियों के खिलाफ विद्वेष फैलाने वाले बयान को लेकर भागलपुर जिले की स्थानीय अदालत में बुधवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक शिकायत पत्र दाखिल किया।

नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जेम्स क्वादरेज ने 31 अगस्त के बाद से 4 सितंबर के बीच राज और उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए बयानों को देश की एकता और अखंडता, संप्रभुता के लिए खतरा, बिहारियों के खिलाफ उकसावे का बयान देने का आरोप का लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरपी मालवीय की अदालत में शिकायत पत्र दाखिल किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्वादरेज ने आरोप लगाया है कि ठाकरे बंधुओं के भड़काने वाले बयान से बिहार के लोगों की भावना आहत हुई है और क्षेत्रवाद को बढावा मिला है। इससे संविधान की भावना आहत है। परिवाद में इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है।