विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2012

बिहार में राज और उद्धव के खिलाफ शिकायत पत्र दाखिल

बिहार में राज और उद्धव के खिलाफ शिकायत पत्र दाखिल
भागलपुर: बिहारियों के खिलाफ विद्वेष फैलाने वाले बयान को लेकर भागलपुर जिले की स्थानीय अदालत में बुधवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक शिकायत पत्र दाखिल किया।

नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष जेम्स क्वादरेज ने 31 अगस्त के बाद से 4 सितंबर के बीच राज और उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए बयानों को देश की एकता और अखंडता, संप्रभुता के लिए खतरा, बिहारियों के खिलाफ उकसावे का बयान देने का आरोप का लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरपी मालवीय की अदालत में शिकायत पत्र दाखिल किया।

क्वादरेज ने आरोप लगाया है कि ठाकरे बंधुओं के भड़काने वाले बयान से बिहार के लोगों की भावना आहत हुई है और क्षेत्रवाद को बढावा मिला है। इससे संविधान की भावना आहत है। परिवाद में इस मामले का संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Raj Thackeray, Uddhav Thackeray, Mumbai, MNS, Complaint Letter, राज ठाकरे, उद्धव ठाकरे, मुंबई, एमएनएस, शिकायत पत्र, बिहारियों पर टिप्पणी, Comment On Bihari's