बिहार: शपथ ग्रहण के दौरान बनी असहज स्थिति, AIMIM विधायक ने 'हिंदुस्‍तान' शब्‍द पर जताया ऐतराज

हालांकि शपथ लेने के बाद जब अख़्तरूल बाहर आये तो हमेशा उन्‍होंने सफाई पेश की. AIMIM के इस विधायक ने कहा-सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा प्रेम हैं भारत से लव हैं इंडिया से.'

बिहार: शपथ ग्रहण के दौरान बनी असहज स्थिति, AIMIM विधायक ने 'हिंदुस्‍तान' शब्‍द पर जताया ऐतराज

बिहार विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हुआ (प्रतीकात्‍मक फोटो)

खास बातें

  • उर्दू भाषा में हिंदुस्‍तान के नाम पर लेनी थी शपथ
  • इसे लेकर विधायक अख़्तरूल इमान ने आपत्ति जताई
  • हालांकि शपथ लेने के बाद इस मुद्दे पर सफाई देते नजर आए
पटना:

बिहार विधानसभा का सत्र (Bihar Assembly session) सोमवार से शुरू हुआ. सत्र के शुरुआती दो दिन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है, सोमवार को सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान उस समय असहज स्थिति हो गयी जब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के विधायक दल के नेता अख़्तरूल इमान (Akhtarul Iman) ने इस बात पर आपत्ति जताई कि शपथ लेने के अलग अलग चार भाषाओं में भारत के नाम पर शपथ लेना था और उर्दू में हिंदुस्तान के नाम पर. इस पर भाजपा के सदस्य ने उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली.

BJP पर भड़के ओवैसी, बोले- 'इनके किसी भी नेता को नींद से जगाओ तो एक ही नाम लेंगे-ओवैसी'

नवनिर्वाचित विधानसभा के पहले दिन जब बारी AIMIM सदस्‍य अख़्तरूल इमान के शपथ ग्रहण की आयी तो उन्होंने प्रोटम स्पीकर से इस बारे में आपत्ति जताई. इसके बाद भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने उन्‍हें पाकिस्‍तान जाने की भी सलाह दे डाली. हालांकि शपथ लेने के बाद जब अख़्तरूल बाहर आये तो हमेशा उन्‍होंने इस मुद्दे पर सफाई पेश की. AIMIM के इस विधायक ने कहा-सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा प्रेम हैं भारत से लव हैं इंडिया से.' 

कांग्रेस ने ओवैसी को बताया "वोटकटवा", कहा- सेक्युलर पार्टियां सतर्क रहें

हालांकि इस मुद्दे पर संस्कृत मे शपथ लेने वाले कांग्रेस के सदस्‍य शकील अहमद खान ने कहा कि ये सारा विवाद जानबूझकर किया गया हैं. कांग्रेस के विधायक शकील अहमद खान ने कहा, ‘ इक़बाल का एक मशहूर नज़्म हैं सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा .....जब पुराना लिबास था अख़्तरूल भाई का तो किस भाषा में शपथ ले रहे थे.' 

JDU नेता अजय आलोक की तेजस्वी को चुनौती- हिम्मत है तो इस्तीफा दें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com