विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराए जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी.

बिहार: चौकीदार से उठक-बैठक कराने के मामले में दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
दो अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज
अररिया:

बिहार के अररिया जिला कृषि विभाग के अधिकारी के वाहन को रोककर उनसे वैध पास मांगने पर एक चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक कराए जाने के मामले में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार एवं कृषि समन्वयक राजीव के खिलाफ बैरगाछी पुलिस चौकी में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी .इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ मामला बैरगाछी पुलिस चौकी के प्रभारी हरेंद्र कुमार के लिखित बयान पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम एवं भादंवि की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

अररिया अनुमंडल पुलिस अधिकारी पुष्कर कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.यह मामला एक वीडियो के वायरल होने से प्रकाश में आया. सूत्रों के अनुसार पुलिस चौकी बैरागाछी चौक के अंतर्गत अररिया-जोकीहाट मार्ग पर सूरजपुर पुल के पास सोमवार को चौकीदार गणेश लाल ततमा ने लॉकडाउन के मद्देनजर जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के वाहन को रोका और वैध पास की मांग की. सूत्रों ने बताया कि इससे अप्रसन्न होकर कृषि अधिकारियों ने चौकीदार को कथित रूप से उठक-बैठक करवायी .

VIDEO: लॉकडाउन के बीच बिहार में मजदूरों को मिली राहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com