प्रतीकात्मक तस्वीर...
जमुई:
बिहार के जमुई जिले के तेतरिया गांव में शुक्रवार सुबह शौच के लिए नहर किनारे गए लोगों पर एक जंगली भालू ने हमला कर दिया। भालू ने गांव के पांच लोगों को घायल कर दिया। इस हमले में ग्रामीणों को बचाने पहुंचे बरहट के थाना प्रभारी पर भी भालू ने हमला कर दिया।
जमुई के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि तेतरिया गांव में एक जंगली भालू के हमले में पांच-छह ग्रामीण घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर बरहट के थाना प्रभारी प्रजेश कुमार दूबे भी गांव पहुंचे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ आगे बढ़कर भालू को घेरना चाहा तो भालू ने पलटकर थाना प्रभारी पर ही हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी और ग्रामीणों की जान बचाने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली लगने के बाद भालू भाग गया। बाद में हालांकि भालू की मौत हो गई।
जयंतकांत ने बताया कि इस हमले में थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। बरहट का यह इलाका जंगली इलाकों से जुड़ता है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि भालू भटक कर गांव की ओर चला आया होगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
जमुई के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि तेतरिया गांव में एक जंगली भालू के हमले में पांच-छह ग्रामीण घायल हो गए। इसकी जानकारी मिलने पर बरहट के थाना प्रभारी प्रजेश कुमार दूबे भी गांव पहुंचे। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ आगे बढ़कर भालू को घेरना चाहा तो भालू ने पलटकर थाना प्रभारी पर ही हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी और ग्रामीणों की जान बचाने के लिए पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली लगने के बाद भालू भाग गया। बाद में हालांकि भालू की मौत हो गई।
जयंतकांत ने बताया कि इस हमले में थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। बरहट का यह इलाका जंगली इलाकों से जुड़ता है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि भालू भटक कर गांव की ओर चला आया होगा।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं