विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2020

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद आज अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे

चंद्रशेखर कांशीराम की जयंती पर नोएडा में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे, दिल्ली में कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिली

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद आज अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे
चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद 15 मार्च को कांशीराम के जयंती पर नोएडा में अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे. पहले चंद्रशेखर ये कार्यक्रम दिल्ली में करना चाह रहे  थे लेकिन कोरोना और दूसरी वजहों से उन्हें दिल्ली में इसकी इजाजत नहीं मिली.

चंद्रशेखर का नई सियासी पार्टी बनाना बसपा प्रमुख मायावती के लिए खतरे की घंटी है क्योकि दोनों बहुजन समाज को सामाजिक न्याय दिलाने की बात करते हैं. 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके चंद्रशेखर मायावती के लिए कड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

चंद्रशेखर की नज़र दलित, पिछड़ों और मुसलमानों पर है और इसी के बलबूते वे अपनी सियासी पारी का आगाज़ धूमधाम से करना चाह रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: