बेंगलुरु:
कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने की बुधवार को मंजूरी दे दी। यह मंजूरी कर्नाटक के निर्वतमान लोकायुक्त एन. संतोष हेगड़े की सिफारिश के बाद दी गई है। हेगड़े ने अपनी सिफारिश में कहा था कि अवैध खनन घोटाले में येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाया जा सकता है। भारद्वाज ने शिवराज वी. पाटील के कर्नाटक के नए लोकायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करने से ऐन पहले लोकायुक्त रजिस्ट्रार को संदेश भेजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हंसराज भारद्वाज, येदियुरप्पा, कार्रवाई, भ्रष्टाचार