क्रांतिकारी भगत सिंह को पीएम मोदी, केजरीवाल ने किया याद, योगी आदित्यनाथ बोले- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में....

28 सितंबर उनके जन्मदिवस पर अनेक राजनीतिक और गैर राजनीतिक हस्तियां इस रियल लाइफ हीरो को याद कर रही हैं.

क्रांतिकारी भगत सिंह को पीएम मोदी, केजरीवाल ने किया याद, योगी आदित्यनाथ बोले- सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में....

खास बातें

  • आज भगत सिंह का जन्मदिन है
  • पीएम मोदी ने लिखा- उनकी महानता और साहस सीखने योग्य
  • अमित शाह, केजरीवाल, योगी आदित्यनाथ ने भी किया याद
नई दिल्ली:

क्रांतिकारी भगत सिंह के जन्म की तारीख को लेकर भले ही विरोधाभास की स्थिति हो मगर यह तय है कि उन्हें याद करने, नमन करने और उनसे सीख लेने के लिए कोई एक दिन मुकर्रर हो भी नहीं सकता. 28 सितंबर उनके जन्मदिवस पर अनेक राजनीतिक और गैर राजनीतिक हस्तियां इस रियल लाइफ हीरो को याद कर रही हैं.

पढ़ें- जब जेल से भगत सिंह ने बताया था 'मैं नास्तिक क्यों हूँ?'

भगत सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनके विचार भी खूब वायरल हो रहे हैं. अरविन्द केजरीवाल ने जहां कहा कि हम सब को मिलकर उनके सपनों का भारत बनाना है, वहीं अमित शाह ने लिखा, करोड़ों देशवासियों के ह्रदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन. आइए जानें किसने किन शब्दों में उन्हें याद किया...

पढ़ें- भगत सिंह को बेगुनाह साबित करने के लिए पाकिस्तान की अदालत में दायर अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग

पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, उनकी महानता और सीखने योग्य साहस से भारतीयों की कई पीढ़ियां प्रेरणा लेती रही हैं.
 




 

VIDEO: भगत सिंह के विचारों को  कितना समझते हैं आप?



बता दें कि भगत सिंह ने अपने आखिरी खत में लिखा था- मेरे हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ने की सूरत में देश की माताएं अपने बच्चों के भगत सिंह की उम्मीद करेंगी. इससे आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों की तादाद इतनी बढ़ जाएगी कि क्रांति को रोकना नामुमकिन हो जाएगा. आजकल मुझे खुद पर बहुत गर्व है. अब तो बड़ी बेताबी से अंतिम परीक्षा का इंतजार है. कामना है कि यह और नजदीक हो जाए.’ 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com