
पढ़ें- जब जेल से भगत सिंह ने बताया था 'मैं नास्तिक क्यों हूँ?'
भगत सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनके विचार भी खूब वायरल हो रहे हैं. अरविन्द केजरीवाल ने जहां कहा कि हम सब को मिलकर उनके सपनों का भारत बनाना है, वहीं अमित शाह ने लिखा, करोड़ों देशवासियों के ह्रदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन. आइए जानें किसने किन शब्दों में उन्हें याद किया...
पढ़ें- भगत सिंह को बेगुनाह साबित करने के लिए पाकिस्तान की अदालत में दायर अर्जी पर जल्द सुनवाई की मांग
पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया, उनकी महानता और सीखने योग्य साहस से भारतीयों की कई पीढ़ियां प्रेरणा लेती रही हैं.
I bow to the brave Shaheed Bhagat Singh on his Jayanti. His greatness and exemplary courage inspires generations of Indians.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 28, 2017
शहीद भगत सिंह को नमन। हम सब को मिलकर उनके सपनों का भारत बनाना है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 28, 2017
अदम्य साहस व अतुल्य देशभक्ति के प्रतीक माँ भारती के सच्चे सपूत वीर शहीद भगत सिंह को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन! #ShaheedBhagatSingh pic.twitter.com/EjqEkMVKli
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) September 28, 2017
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर करोड़ों देशवासियों के ह्रदय में आजादी की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी भगत सिंह को नमन। pic.twitter.com/agDG1m5MZ8
— Amit Shah (@AmitShah) September 28, 2017
“सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है।” शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। pic.twitter.com/rcru96YWzk
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2017
माँ भारती के सच्चे सपूत, अमर बलिदानी शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर नमन!
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) September 28, 2017
VIDEO: भगत सिंह के विचारों को कितना समझते हैं आप?
बता दें कि भगत सिंह ने अपने आखिरी खत में लिखा था- मेरे हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ने की सूरत में देश की माताएं अपने बच्चों के भगत सिंह की उम्मीद करेंगी. इससे आजादी के लिए कुर्बानी देने वालों की तादाद इतनी बढ़ जाएगी कि क्रांति को रोकना नामुमकिन हो जाएगा. आजकल मुझे खुद पर बहुत गर्व है. अब तो बड़ी बेताबी से अंतिम परीक्षा का इंतजार है. कामना है कि यह और नजदीक हो जाए.’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं