विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2017

मैदानी इलाकों की राजनीतिक गर्मी के बीच हिमाचल में बर्फबारी

मैदानी इलाकों की राजनीतिक गर्मी के बीच हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को जोरदार बर्फबारी हुई.
नई दिल्ली: पहाड़ों पर मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. सोमवार को हिमाचल में बर्फबारी हुई जिससे ऊंचे इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में भी तापमान नीचे आ गया है. बर्फबारी की असर हिमाचल के साथ पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित आसपास के राज्यों में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में फूट की राजनीतिक गर्मी के बीच गोता लगाता तापमान अपना असर बनाए हुए है.   

हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित आसपास के इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के साथ सोमवार को भारी बर्फबारी हुई. कुफरी और नारकंडा आदि इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिमला शहर और इसके आसपास के इलाकों में सुबह सात बजे से भारी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी की सिलसिला बीच-बीच में थमता है और फिर शुरू हो जाता है. मौसम के इस मिजाज से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

शिमला, कुफरी और नारकंडा के ऊंचे इलाकों में क्रमश: 10 सेंटीमीटर, 15 सेंटीमीटर और 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. शिमला में तापमान शून्य से नीचे 0.3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.

विगत दिनों के हालात से सबक लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं पहले ही कर रखी थीं जिससे सड़कों से बर्फ हटाने का काम समय पर शुरू हो गया. अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कों से बर्फ हटाने का काम पहले किया जा रहा है. सभी उपायुक्तों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया केन्द्र को स्थिति की हर घंटे की रिपोर्ट  देने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 17 जनवरी के बाद अगले दो दिनों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. यह सिलसिला जारी रहने पर पड़ोसी राज्यों को भी भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा.
(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, बर्फबारी, शिमला, कुफरी, उत्तर प्रदेश, समाजवादी पार्टी, सपा में फूट, Himachal Pradesh, Snowfall, Snowfall In Shimla, Kufri, Samajwadi Party, UP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com