विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2017

बेंगलुरु मेट्रो के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, 7 घंटे तक बाधित रही सेवा

बीएमआरसीएल के कर्मचारी कल गिरफ्तार किए गए अपने दो अधिकारियों को रिहा करने की मांग कर रहे थे.

बेंगलुरु मेट्रो के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, 7 घंटे तक बाधित रही सेवा
( फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुरक्षा जवानों के साथ झगड़े के बाद बेंगलुरू मेट्रो रेल निगम लिमिटेड के दो अधिकारियों की गिरफ्तारी और कथित हाथापाई के विरोध में कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन किया जिसके चलते शहर की मेट्रो सेवाएं आज अस्थायी रूप से ठप रहीं. पुलिस ने बताया कि सभी मेट्रो स्टेशनों के बंद मिलने पर लगभग चार लाख यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

बंगलुरू मेट्रो के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, 'ट्रेन सेवाएं अस्थायी तौर पर रूकी हुई हैं.' हालांकि बाद में पुलिस और बीएमआरसीएल अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद सेवाएं बहाल कर दी गईं.

बीएमआरसीएल के कर्मचारी कल गिरफ्तार किए गए अपने दो अधिकारियों को रिहा करने की मांग कर रहे थे. यहां स्टेशन पर तैनात कर्नाटक राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल (केएसआईएसएफ) के जवानों के साथ झगड़े के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: