विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2014

धमाके के बाद बेंगलुरु पुलिस ड्रोन से रखेगी नए साल के जश्न पर नज़र

धमाके के बाद बेंगलुरु पुलिस ड्रोन से रखेगी नए साल के जश्न पर नज़र
बेंगलुरु:

बेंगलुरु पुलिस नाइट विज़न कैमरे से लैस ड्रोन से शहर पर नज़र रखेगी। सिटी पुलिस के डीसीपी संदीप पाटिल ने साफ़ किया कि इसकी ख़ास नज़र सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पर होगी, क्योंकि नए साल का जश्न एमजी रोड और ब्रिगेड रोड के इर्द-गिर्द ज़्यादा मनाया जाता है।

ये ड्रोन 50 मीटर की ऊंचाई से निगरानी करेंगे। इसके इलावा शहर में कई जगहों पर निगरानी के लिए पुलिस ने टावर बनाए हैं। इसके साथ-साथ शहर के सभी फ्लाईओवर्स रात के 9 बजे के बाद सभी तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। आपातकालीन और पुलिस के वाहनों पर ये लागू नहीं होगा।

हालांकि हवाई अड्डे को शहर से जोड़ने वाली एक्सप्रेस-वे पर कारों की आवाजाही पर रोक नहीं होगी। लेकिन यहां भी दो पहिया समेत दूसरे सभी वाहनों पर रोक रात 1.00 बजे तक होगी।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एमइन रेड्डी ने दूसरे अधिकारियों के साथ शहर की नई सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट में हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गए थी जबकि पांच दूसरे लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस धमाकों के लिए ज़िम्मेदार आतंकियों की पुख्ता जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु पुलिस, ड्रोन कैमरा, नया साल 2015, बेंगलुरु धमाका, Bengaluru Blast, Drone Camera, Bengaluru Police, New Year Celebrations 2015
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com