यह ख़बर 31 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

धमाके के बाद बेंगलुरु पुलिस ड्रोन से रखेगी नए साल के जश्न पर नज़र

धमाके के बाद बेंगलुरु पुलिस ड्रोन से रखेगी नए साल के जश्न पर नज़र

बेंगलुरु:

बेंगलुरु पुलिस नाइट विज़न कैमरे से लैस ड्रोन से शहर पर नज़र रखेगी। सिटी पुलिस के डीसीपी संदीप पाटिल ने साफ़ किया कि इसकी ख़ास नज़र सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पर होगी, क्योंकि नए साल का जश्न एमजी रोड और ब्रिगेड रोड के इर्द-गिर्द ज़्यादा मनाया जाता है।

ये ड्रोन 50 मीटर की ऊंचाई से निगरानी करेंगे। इसके इलावा शहर में कई जगहों पर निगरानी के लिए पुलिस ने टावर बनाए हैं। इसके साथ-साथ शहर के सभी फ्लाईओवर्स रात के 9 बजे के बाद सभी तरह के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। आपातकालीन और पुलिस के वाहनों पर ये लागू नहीं होगा।

हालांकि हवाई अड्डे को शहर से जोड़ने वाली एक्सप्रेस-वे पर कारों की आवाजाही पर रोक नहीं होगी। लेकिन यहां भी दो पहिया समेत दूसरे सभी वाहनों पर रोक रात 1.00 बजे तक होगी।

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एमइन रेड्डी ने दूसरे अधिकारियों के साथ शहर की नई सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम बेंगलुरु के चर्च स्ट्रीट में हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गए थी जबकि पांच दूसरे लोग घायल हुए थे। पुलिस ने इस धमाकों के लिए ज़िम्मेदार आतंकियों की पुख्ता जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया है।