विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2015

बेंगलुरु में पुलिसवाले पिता ने बेटी को सरेआम पीटा, फेसबुक पर भड़का गुस्सा

बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक लड़की के पिता द्वारा उसे सरेआम पीटने की तस्वीरों के फेसबुक पर आने पर तमाम लोगों ने अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पिता को अपनी बेटी का किसी के साथ संबंध पसंद नहीं था जिसकी वजह से उसने यह काम किया।

दुखद यह है कि लड़की का पिता एक पुलिसवाला है और मदुरई का रहनेवाला है। इस पूरी घटना की तस्वीर दो युवतियां निवेदिता और अर्चना ने खींची हैं और फेसबुक पर डाली हैं।

इस घटना के चर्चा में आने के बाद पुलिस ने पिता को पकड़ा लेकिन बाद में छोड़ भी दिया। पुलिस का कहना है कि मामला पारिवारिक है और सुलझा लिया गया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, बेटी की पिटाई, फेसबुक पर फोटो, Bengaluru, Girl Beaten In Open, Daughter Beaten In Open, Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com