विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2020

बंगाल में महिला टीचर, बहन को रस्सी से बांधकर घसीटा गया, TMC नेता कर रहा था अगुवाई, देखें VIDEO

दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. बड़ी बहन सोमा दास जिसने अपनी बहन पर हुए हमले का विरोध किया था, उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. स्मृतिकोना दास को इलाज के बाद शनिवार को डिस्चार्ज किया गया.

बंगाल में महिला टीचर, बहन को रस्सी से बांधकर घसीटा गया, TMC नेता कर रहा था अगुवाई, देखें VIDEO
पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल से एक भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला के पैरों को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए भीड़ दिख रही है. इस भीड़ का नेतृत्व टीएमसी पंचायत नेता अमल सरकार कर रहा था. जब उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो उसे भी धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया गया और उसके साथ मारपीट और गालीगलौच की गई. महिला का कसूर बस इतना था कि पंचायत द्वारा बनाई जा रही सड़क के लिए उनकी जमीन हथियाने का विरोध किया था. रविवार को टीएमसी के जिला प्रमुख अर्पिता घोष ने पंचायत नेता अमल सरकार को निलंबित करने का आदेश दे दिया. हालांकि, देर रविवार तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. घटना दक्षिण दीनाजपुर जिले के फाटा नगर गांव की है.

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, इसमें देखा जा सकता है कि मैरून रंग की मैक्सी पहने स्मृतिकोना दास को जमीन पर गिराकर पीटा जा रहा है. एक आदमी उसके पैरों में रस्सी बांधता है और बाकी लोग उसे सड़क पर घसीटना शुरू कर देते हैं. जब उसकी बड़ी बहन सोमा दास वहां पहुंची तो उसने भीड़ पर चिल्लाना शुरू किया. इसके बाद उसे भी जमीन पर गिराकर घसीटा गया और उसकी बहन के पास लाकर गिरा दिया. 

CAA की समर्थन रैली में विरोध करने पहुंची महिला से BJP कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी, बंगाल अध्यक्ष बोले- उसकी किस्मत अच्छी थी कि...

महिलाओं के मुताबिक पहले उन्हें बताया गया था कि उनके घर के आगे 12 फीट चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. इसके लिए वे जमीन देने के लिए तैयार हो गईं. लेकिन बाद में पंचायत ने तय किया कि सड़क की चौड़ाई 24 फीट होगी, ऐसे में उनकी ज्यादा जमीन जाती. जिसका उन्होंने विरोध किया था. लेकिन जब शुक्रवार को सड़क का काम शुरू किया गया तो महिलाओं ने इसका विरोध किया. जिस पर लोगों ने इकट्ठा होकर इनके साथ मारपीट की.

दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया. बड़ी बहन सोमा दास जिसने अपनी बहन पर हुए हमले का विरोध किया था, उसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. स्मृतिकोना दास को इलाज के बाद शनिवार को डिस्चार्ज किया गया.

CAA के खिलाफ शाहीन बाग में हो रहे प्रदर्शन को लेकर BJP नेता का विवादित बयान, कहा- आखिर ये लोग मर क्यों नहीं रहे....

स्मृतिकोना ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसमें उन्होंने ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष अमल सरकार का नाम लिया है, जिसने हमला करने का निर्देश दिया था. स्मृतिकोना गांव के पास एक हाईस्कूल में टीचर हैं. वह अपनी मां के साथ रहती हैं. अपनी बेटियों को बचाने के लिए जब उनकी मां पहुंची तो कथित तौर पर उन्हें भी धक्का दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रेंट पर दिया फ्लैट, स्विगी से मंगवाया खाना या म्यूचुअल फंड में किया इंवेस्ट... 150 से 300 रुपये में बिक रहा आपका हर पर्सनल डेटा
बंगाल में महिला टीचर, बहन को रस्सी से बांधकर घसीटा गया, TMC नेता कर रहा था अगुवाई, देखें VIDEO
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
Next Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com