विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2021

बंगाल: शुभेन्दु अधिकारी के रोड शो में लगा था 'गोली मारो' का नारा, तीन BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार

बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. 

बंगाल: शुभेन्दु अधिकारी के रोड शो में लगा था 'गोली मारो' का नारा, तीन BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार
जिला पुलिस ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर गिरफ्तारी की है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुभेन्दु अधिकारी के रोड शो के दौरान लगा था नारा
पुलिस ने मामले में स्‍वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया
बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा, हर ऐसी नारेबाजी का समर्थन नहीं करते हैं
चंदननगर (पश्चिम बंगाल):

'Goli Maaro' Slogan: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हुगली जिला की युवा इकाई के अध्यक्ष सुरेश साहू समेत तीन कार्यकर्ताओं को पार्टी के नेता शुभेन्दु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के रोडशो (Road show) के दौरान ‘गोली मारो...' के आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुगली जिला में पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह की कथित नारेबाजी की थी, जिसके बाद जिला पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया. 

तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने भी थामा BJP का दामन

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी और राज्यसभा सदस्य स्वप्न दासगुप्ता के साथ शुभेन्दु अधिकारी के रथाला इलाके में रोडशो के दौरान उनके ट्रक के पीछे चल रहे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का झंडा और तिरंगा थाम रखा था.बीजेपी प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी का झंडा हाथों में थामकर इस तरह की नारेबाजी किए जाने का पार्टी समर्थन नहीं करती है.

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: